Search

घाटशिला उपचुनाव : मनसा राम हांसदा 18 अक्टूबर को करेंगे नामांकन

Ghatsila : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 को लेकर चुनावी हलचल तेज हो गई है. इसी क्रम में क्षेत्र के चर्चित जन नेता मनसा राम हांसदा आगामी 18 अक्टूबर (शनिवार) को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे हैं. 

 

मनसा राम हांसदा निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. नामांकन से पहले एक भव्य जनसभा का आयोजन किया गया है जो प्रात 10:00 बजे घाटशिला के मांझी माहाल पावड़ा मैदान में आयोजित होगी. इस सभा में हजारों की संख्या में समर्थकों के जुटने की संभावना जताई जा रही है.

 

जनसभा के उपरांत एक विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी जो पूरे घाटशिला नगर क्षेत्र से गुजरते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचेगी जहां नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी.

 

मनसा राम हांसदा ने समस्त क्षेत्रवासियों, समर्थकों व शुभचिंतकों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें और अपनी उपस्थिति एवं आशीर्वाद से उन्हें मजबूती प्रदान करें. उन्होंने विश्वास जताया कि घाटशिला की जनता एकजुट होकर इस अवसर को ऐतिहासिक बनाएगी और बदलाव की दिशा में निर्णायक कदम उठाएगी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp