Ranchi : झारखंड चैम्बर के टेलिकम्युनिकेशन उप समिति की बैठक आज चैम्बर भवन में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीएसएनएल, झारखंड के सीजीएम विपुल अग्रवाल उपस्थित थे.
बैठक में चर्चा हुई कि राज्य के 24 जिलों में कैंप लगाकर बीएसएनएल की सेवाओं के प्रति उपभोक्ताओं में जागरूकता बढ़ाई जाएगी. पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा ने सुझाव दिया कि बीएसएनएल आपके द्वार नामक कार्यक्रम के माध्यम से छोटे-बड़े व्यापारियों तक कंपनी की सेवाओं को पहुंचाया जाए. उन्होंने कहा कि यह स्वदेशी कंपनी है, जो आत्मनिर्भर भारत बनाने में योगदान देगी और चैम्बर इस प्रयास में सहयोगी बने.
उप समिति चेयरमैन सुनील केडिया ने बिल्डर्स के साथ विशेष कैंप लगाने का सुझाव दिया. दिवाली के अवसर पर चैम्बर के तत्वावधान में कैंप लगाकर नए सिम केवल 1 रुपये में वितरित करने की योजना पर भी चर्चा हुई. इसके लिए व्यक्ति की केवल आधार कार्ड की आवश्यकता होगी.
बैठक में गिरिडीह के सदस्य द्वारा उठाए गए वर्षों पुराने मुद्दे पर भी विचार किया गया, जिसमें घर की छत पर लगे टावर को हटाने की मांग शामिल थी. बीएसएनएल पदाधिकारियों ने इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
इसके अतिरिक्त, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने चैम्बर के लिए बीएसएनएल द्वारा टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा. सीजीएम विपुल अग्रवाल ने चैम्बर के सहयोग की सराहना की और सभी मामलों पर कार्रवाई का भरोसा दिया.
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, किशोर मंत्री, टेलिकम्युनिकेशन उप समिति के चेयरमैन सुनील केडिया, बीएसएनएल के सीजीएम विपुल अग्रवाल, पदाधिकारी उमेश प्रसाद साह, रामेश्वराय प्रसाद, निर्मल चौधरी, सदस्य मंजुल करकेट्टा, शैलेन्द्र सुमन, आनंद जालान, सुबोध चौधरी, रमेश साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
Leave a Comment