Ranchi: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के तहत शुक्रवार को नामकुम स्थित आईपीएच सभागार में परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता राज्य नोडल पदाधिकारी (परिवार नियोजन) डॉ पुष्पा ने की. इसमें विभिन्न जिलों के एसीएमओ, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और जिला लेखा प्रबंधक शामिल हुए.
बैठक में परिवार नियोजन से संबंधित जागरूकता अभियानों की प्रगति की समीक्षा की गई. डॉ पुष्पा ने कहा कि सारथी वैन और सास-बहू-पति सम्मेलनों जैसे स्थानीय माध्यमों का उपयोग कर परिवार नियोजन कार्यक्रमों में तेजी लाई जाएगी.
उन्होंने ग्रामीण और वंचित समुदाय तक सभी परिवार नियोजन सेवाओं की सुलभता सुनिश्चित करने पर जोर दिया. साथ ही अंतरा कार्यक्रम जैसी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि के भुगतान की स्थिति पर चर्चा की गई.
डॉ लाल मांझी ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि वे परिवार नियोजन की विभिन्न विधियों पर सटीक परामर्श दे सकें. उन्होंने FP-LIMS पोर्टल के माध्यम से सेवाओं की ऑनलाइन निगरानी की प्रगति की भी समीक्षा की.
राज्य समन्वयक गुंजन खलखो ने कहा कि युवा और किशोर वर्ग में परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता बढ़ाने के विशेष प्रयास किए जाएंगे. समुदाय में परिवार नियोजन को अपनाने के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार करने पर बल दिया जाएगा. बैठक में सुचन्द्रा पांडा, नवल किशोर यादव, रोहित कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment