Search

अपर मुख्य सचिव ने 108 एम्बुलेंस कर्मचारियों के मुद्दों के समाधान का आश्वासन दिया

Ranchi: झारखंड प्रदेश एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, अजय कुमार सिंह से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज तिवारी और भारतीय मजदूर संघ, रांची जिला मंत्री सुबोध कुमार यादव शामिल रहे.

 

बैठक में 108 एम्बुलेंस कर्मचारियों की लंबित समस्याओं और कंपनी द्वारा की जा रही अनियमितताओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. संघ ने सभी आवश्यक दस्तावेज और प्रमाण प्रस्तुत किए और बताया कि 30 जुलाई 2025 को हड़ताल समाप्ति के समय हुए समझौते के बिंदुओं का कंपनी द्वारा पालन नहीं किया गया है.

 

अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि 15 नवंबर 2025 तक एक उच्चस्तरीय समिति गठित कर सभी मुद्दों का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp