- चार मामले दर्ज, बुजुर्गों-दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था
Ranchi : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार, 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से मतदान शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं, जिससे लोगों का लोकतंत्र के प्रति उत्साह झलक रहा था.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि शाम 5 बजे तक कुल 73.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि देर शाम तक यह प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है. मतदान कुल 300 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ.
इस दौरान चार मामले दर्ज किए गए, जिनमें दो पूर्व में और दो आज मतदान के दौरान हुए. सभी मामलों पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है.
दोपहर तक मतदान की गति निरंतर बढ़ती रही —
सुबह 9 बजे तक: 17.33%
11 बजे तक: 34.2%
दोपहर 1 बजे तक: 54.08%
अपराह्न 3 बजे तक: 69.07%
कुछ मतदान केंद्रों पर तकनीकी समस्या भी सामने आई. नरसिंहपुर मध्य विद्यालय (बूथ संख्या-1) पर ईवीएम में आई खराबी के कारण मतदान आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ, हालांकि तकनीकी दल की तत्परता से समस्या शीघ्र ही दूर कर ली गई.
प्रशासन की ओर से बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी. उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए वाहन और व्हीलचेयर की सुविधा दी गई. स्वयंसेवक उनकी सहायता में तैनात रहे, जिससे सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे, जिससे पूरे दिन मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.

Leave a Comment