Search

बिहार चुनाव : शाम 5 बजे तक बंपर 67.14% वोटिंग, किशनगंज में सबसे अधिक 76.26% मतदान

Lagatar Desk : घड़ी की सुई ने जैसे ही शाम के 5 बजने का इशारा किया 7 विधानसभा और 1202 बूथों पर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई. दूसरे चरण की वोटिग में भी लोगों ने जमकर वोट किया और शाम 5 बजे तक बंपर 67.14 परसेंट वोटिंग हुई. दोनों फेज की वोटिंग खत्म होने के बाद अब लोगों को फैसले का इंतजार है.

शाम 5 बजे तक 67.14% मतदान

Uploaded Image

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है. सुबह 7 बजे से ही मतदाता अपने मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बीच चुनाव आयोग ने वोटिंग परसेंट जारी किया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक औसत 60.40 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 3 बजे तक सबसे अधिक किशनगंज में 66.10 फीसद वोटिंग हुई है.

 

दरअसल, दूसरे चरण में कुल 3,70,13,556 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जिनमें से 5,28,954 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,95,44,041 है, जबकि महिला मतदाता 1,74,68,572 हैं. वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है.

 

जिलावार मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा 

  • किशनगंज: 66.10%
  • पूर्णिया: 64.22%
  • कटिहार: 63.80%
  • जमुई: 63.33%
  • बांका: 63.03%
  • कैमूर (भभुआ): 62.26%
  • सुपौल: 62.06%
  • गया: 62.74%
  • पश्चिम चंपारण: 61.99%
  • पूर्वी चंपारण: 61.92%
  • शिवहर: 61.85%
  • औरंगाबाद: 60.59%
  • अररिया: 59.80%
  • जहानाबाद: 58.72%
  • भागलपुर: 58.37%
  • अरवल: 58.26%
  • सीतामढ़ी: 58.32%
  • रोहतास: 55.92%
  • मधुबनी: 55.53%
  • नवादा: 53.17%

दोपहर 3 बजे तक 60.40% मतदान

Uploaded Image

बिहार चुनाव 2025 के दूसरे चरण में राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक 47.62% वोटिंग हुई है. किशनगंज में सबसे अधिक 51.86 फीसदी, जबकि मधुबनी में सबसे कम 43.39 फीसदी मतदान हुआ है.

Uploaded Image 

सुबह 11 बजे तक 31.38 फीसदी वोटिंग हुई है. किशनगंज में सबसे अधिक 34.74 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि मधुबनी में सबसे कम 28.66 फीसदी वोट डाले गए हैं.

Uploaded Image

सुबह नौ बजे तक यानी दो घंटे में  14.55 % वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग के अनुसार, गयाजी में सुबह 9 बजे तक सबसे अधिक 15.97 फीसदी वोट पड़े. इसके बाद किशनगज में 15.81 फीसदी और जमुई  में 15.77 फीसदी लोगों ने मतदान किया है.

 

वहीं दूसरी ओर मधुबनी में सबसे कम 13.25 फीसदी वोट डाले गए हैं. इसके अलावा भागलपुर में 13.43 फीसदी और नवादा में 13.46 फीसदी मतदान किया गया है.

 

Uploaded Image

पहले चरण में शाम पांच बजे तक 60.13 फीसदी हुई थी वोटिंग

बता दें कि इससे पहले 6 नवंबर को बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान हुआ था. पहले चरण में सुबह 9 बजे तक यानी शुरुआती दो घंटे में 13.13%, सुबह 11 बजे तक 27.65%, दोपहर 1 बजे तक 42.31 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 53.77% और शाम पांच बजे तक 60.13 फीसदी मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया था.  

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp