Search

बिहार चुनाव : सुबह 11 बजे तक 31.83% वोटिंग, मधुबनी में सबसे कम 28.66% मतदान

Lagatar Desk :  बिहार चुनाव 2025 के दूसरे चरण में राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 31.38 फीसदी वोटिंग हुई है. किशनगंज में सबसे अधिक 34.74 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि मधुबनी में सबसे कम 28.66 फीसदी वोट डाले गए हैं.

Uploaded Image

सुबह नौ बजे तक यानी दो घंटे में  14.55 % वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग के अनुसार, गयाजी में सुबह 9 बजे तक सबसे अधिक 15.97 फीसदी वोट पड़े. इसके बाद किशनगज में 15.81 फीसदी और जमुई  में 15.77 फीसदी लोगों ने मतदान किया है.

 

वहीं दूसरी ओर मधुबनी में सबसे कम 13.25 फीसदी वोट डाले गए हैं. इसके अलावा भागलपुर में 13.43 फीसदी और नवादा में 13.46 फीसदी मतदान किया गया है.

 

Uploaded Image

पहले चरण में शाम पांच बजे तक 60.13 फीसदी हुई थी वोटिंग

बता दें कि इससे पहले 6 नवंबर को बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान हुआ था. पहले चरण में सुबह 9 बजे तक यानी शुरुआती दो घंटे में 13.13%, सुबह 11 बजे तक 27.65%, दोपहर 1 बजे तक 42.31 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 53.77% और शाम पांच बजे तक 60.13 फीसदी मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया था.  

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp