- बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी
- झारखंड के घाटशिला उपचुनाव को लेकर भी वोटिंग जारी
बिहार चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के लिए राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से 122 पर मतदान शुरू हो गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद, कांग्रेस नेता अजीत शर्मा और अन्य उम्मीदवार मैदान में हैं। pic.twitter.com/oiKNdmuZBL
झारखंड के घाटशिला सहित 5 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में उपचुनाव
2.55 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल
घाटशिला उपचुनाव की बात करें तो इस बार कुल 2,55,820 मतदाताओं अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या एक लाख 24 हजार 899, महिलाओं की 1 लाख 30 हजार 921 और वहीं थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या तीन है. जबकि वोटिंग के लिए 300 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
#WATCH | पूर्वी सिंहभूम: झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत मदतान शुरू हुआ। pic.twitter.com/K8KoV2HbgE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
चुनावी मुकाबले में 13 प्रत्याशी
भाजपा से पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन और जेएमएम से पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश चंद सोरेन चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा 11 उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 8 निर्दलीय, एक पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), एक भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) और एक जेएलकेएम के उम्मीदवार हैं,
खूब करें वोटिंग, और नया रिकॉर्ड बनाएं : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता से दूसरे चरण की वोटिंग में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है. पीएम ने लिखा कि बिहार विधानसभा चुनाव के आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है. सभी वोटर्स से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment