- कार्यकर्ता सम्मान यात्रा के तहत दामपाड़ा मंडल में भाजपा की बैठक
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : कार्यकर्ता सम्मान यात्रा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को दामपाड़ा मंडल में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की बैठक बड़ाजुड़ी स्थित हाटचाली में पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश भकत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए बताया गया कि अखबारों के माध्यम से विस चुनाव में प्रत्याशी को लेकर जो जानकारी मिल रही है, इससे कार्यकर्ताओं में असंतोष है. कार्यकर्ताओं ने कहा हम चुनाव में तन मन से पार्टी के लिए काम करते है बाद में हमें मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलती है, इसका हम विरोध करते हैं. आने वाले समय में भी केंद्रीय नेतृत्व की थोपने वाली नीति से कार्यकर्ता भयभीत हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश नेतृत्व कार्यकर्ताओं के सम्मान के अनुरूप प्रत्याशी घोषित करता है तो उसका समर्थन होगा. अन्यथा कार्यकर्ता अपने से प्रत्याशी घोषित कर चुनाव लड़ेंगे. चुनाव जीतने के बाद भाजपा को समर्थन करेंगे.
इसे भी पढ़ें : छपरा: आत्महत्या के बाद एक हफ्ता बाद महिला अचानक हुई जिंदा
बैठक में कहा गया कि कार्यकर्ताओं का विचार है जो वर्षों से पार्टी के हर सुख -दुख में साथ देता हो एवं पार्टी के नीति सिद्धांतों को जानता हो उसे प्रत्याशी घोषित करें अन्यथा संभावित उचित निर्णय लिया जा सकता है. कार्यकर्ता सम्मान यात्रा के संयोजक भरत चंद्र भकत जी ने कहा वर्षों से पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता को टिकट मिलना चाहिए. घाटशिला विस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से विस चुनाव के लिए रायशुमारी की गयी थी. श्री भकत का कहना है कि पार्टी ऐसे किसी को प्रत्याशी घोषित करे, जो पिछले कई वर्षों से पार्टी में योगदान देता रहा है, पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मान देता हो, जो पार्टी की परंपरा का अनुपालन करता हो. पार्टी ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाये, अन्यथा सम्मान के लिए कार्यकर्ता अपना निर्णय लेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 18वीं झारखंड जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पूर्वी सिंहभूम को 12 पदक
सम्मान यात्रा के लिए 11 सदस्यों की मंडल कोर कमेटी गठित हुई. मंडल गठित कोर कमिटी कार्यकर्ता सम्मान यात्रा कार्यक्रम बूथ स्तर तक चलाने की बात कही गयी. बैठक में बुद्धेश्वर मार्डी, संजय तिवारी,रामदेव हेंब्रम, सुरेश माहली, पोल्टू सरदार विनय भकत,विक्रम महतो,दीपक कर्मकार ,रुद्र नारायण सिंह,उमा पदो मानकी,विनोद कुमार,हरि पदो भकत,सुमित कुमार,कमल किशोर पाल,ज्योतिर महतो, नगेन गोप, बनमाली भकत,रामचंद्र रजक,जगदीश मन्ना,दुर्गा दंडपात,ओम प्रकाश मन्ना,भगवान पाल,सरोज कुमार पाल,शंभू नाथ मानकी,मंजू रानी पाल,प्रीति लता महतो,मेनका भकत,अर्चना भकत,पुतुल राउत,मौसमी पाल,अनुराधा दास समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : पलामू: विधायक कमलेश ने किया पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास
Leave a Reply