से हैं परेशान तो घर में लगाये ये 5 पौधे, तुरंत भागेंगे मच्छर
घाटशिला : कम राशन मिलने पर कार्डधारियों ने डीलर के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय में किया प्रदर्शन
Ghatshila : घाटशिला प्रखंड अर्न्तगत कालचिति पंचायत के बांधडीह गांव में पीडीएस डीलर द्वारा कार्डधारियों को कम अनाज देने के विरोध में शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी राजीव कुमार को ज्ञापन भी सौंपा. सीओ राजीव कुमार और बीडीओ कुमार एस अभिनव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से बात हुई है. वे सोमवार तक अवकाश पर हैं. मंगलवार को गांव पहुंचकर मामले की जांच कर आरोप सही पाये जाने पर डीलर पर सख्त कार्रवाई करेंगे. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. इसे भी पढ़ें : मच्छरों">https://lagatar.in/if-you-are-troubled-by-mosquitoes-then-plant-these-5-plants-in-the-house-you-will-get-rid-of-it-immediately/">मच्छरों
से हैं परेशान तो घर में लगाये ये 5 पौधे, तुरंत भागेंगे मच्छर
से हैं परेशान तो घर में लगाये ये 5 पौधे, तुरंत भागेंगे मच्छर

Leave a Comment