Search

घाटशिला : बेनासोल में विद्युत खंभे पर लटका मिला युवक का शव

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : मुसाबनी थाना क्षेत्र के बेनासोल गांव के समीप मुख्य सड़क के पास ग्रामीणों द्वारा विद्युत खंभे से एक युवक का शव लटकता हुआ देखा गया है. युवक की पहचान बेनासोल धीवर बस्ती निवासी (24 वर्ष) जादू धीवर के रूप में की गई है. वहीं, इस घटना की सूचना मुसाबनी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मुसाबनी थाना के सब इंस्पेक्टर रंजन पासवान, एएसआई मृत्युंजय पांडे, मुखिया शुक्र मणि हेम्ब्रम, उप मुखिया पिंटू दास सहित कई लोगों ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इस दौरान विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सुनील शर्मा व समाजसेवी काली राम शर्मा ने मौके पर पहुंचकर शव को विद्युत खंभे से उतारने का प्रयास किया. [caption id="attachment_339103" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/ghatshila-benasol.jpg"

alt="" width="600" height="257" /> घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीण.[/caption] इसे भी पढ़े : समस्तीपुर:">https://lagatar.in/samastipur-lakhs-looted-from-csp-operator-police-engaged-in-investigation/">समस्तीपुर:

CSP संचालक से लाखों की लूट, छानबीन में जुटी पुलिस  

विधायक रामदास सोरेन भी घटनास्थल पर पहुंचे

[caption id="attachment_339108" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/ghatshila-benasol-.jpg"

alt="" width="600" height="256" /> घटना के बारे में जानकारी लेते रामदास सोरेन.[/caption] घटना की जानकारी मिलने पर विधायक रामदास सोरेन भी घटनास्थल पर पहुंचे व विद्युत विभाग और पुलिस पदाधिकारी से मुआवजा के संबंध में जानकारी ली. इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सुनील शर्मा ने बताया कि यह युवक विभाग का नहीं था, कैसे खंभा पर चढ़ा यह बता पाना मुश्किल है. ऐसी परिस्थिति में मुआवजा का कोई प्रावधान विभाग के पास नहीं है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक की बूढ़ी मां पेटकी धीवर है, उसकी स्थिति भी काफी खराब है. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/bihar-high-court-stopped-the-salary-of-principal-secretary-of-education-department-if-the-teachers-were-not-paid/">बिहार

: शिक्षकों को वेतन नहीं दिया तो हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव का वेतन रोका

रात में टहलने का बहाना दे कर घर से निकल गया था युवक

विदित हो कि आसपास के लोगों ने बताया कि पिछले दिनों उसके घर में आग लग जाने के कारण वे लोग अपने मौसी के घर पर ही रहते थे. वहीं, रात में भोजन करने के बाद युवक परिवार वाले को टहलने का बहाना दे कर घर से निकल गया. काफी देर बाद जब वह वापस नहीं लौटा तो गांव वालों के साथ काफी खोजबीन की गई, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. सुबह अचानक देखा गया कि विद्युत खंभे के ऊपर उसका शव लटक रहा है. इस मामले में पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का लग रहा है. गांव वालों के अनुसार लड़का बेरोजगार था, जिसके कारण वह हमेशा परेशान रहता था. घटना के पीछे क्या कारण है यह अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-union-minister-arjun-munda-and-mp-vidyut-waived-ramnas-treatment-for-1-29-lakh-tmh/">जमशेदपुर

: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व सांसद विद्युत ने रमना के इलाज का 1.29 लाख टीएमएच में कराया माफ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp