Ghatshila : दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में लग रही सब्जी बाजार को घाटशिला में जिला परिषद द्वारा बनाए गए मार्केट कॉम्प्लेक्स में सब्जी दुकान लगाने का आदेश दिया गया है. इसके विरोध में शुक्रवार को सब्जी दुकानदारों ने सर्कस मैदान में बैठक की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जिला परिषद द्वारा घाटशिला इंदिरा मार्केट में बनाए गए मार्केट कॉम्प्लेक्स में दैनिक बाजार को स्थानांतरित करने की बात कही जा रही है, परंतु यहां के सब्जी दुकानदार वहां जाने को तैयार नहीं हैं. यहां खुला मैदान होने के कारण ग्राहक सहित दुकानदारों को बाइक और साइकिल पार्किंग करने की काफी जगह है. मार्केट कॉम्प्लेक्स में जगह की काफी कमी रहेगी. इस कारण काफी परेशानी होगी. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-innova-car-stuck-in-swamp-on-the-dilapidated-road-going-to-pandrashali-nayagaon/">किरीबुरु
: पंड्राशाली-नयागांव जाने वाले जर्जर मार्ग पर इनोवा कार दलदल में फंसी इसलिए निर्णय लिया गया है कि यहां का सब्जी मार्केट यहीं लगाया जाएगा. यदि कोई दुकानदार वहां जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं. इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होगी. ज्ञात हो कि कोरोना काल के दौरान प्रशासन द्वारा भीड़ भाड़ को देखते हुए इंदिरा मार्केट की सब्जी दुकान को दहीगोड़ा स्थित सर्कस मैदान में स्थानांतरित किया था. उस समय से अब तक सब्जी बाजार सर्कस मैदान में ही लग रहा है. बैठक में शेखर दास, संजय दास, रोबिन मंडल. जय मंगल चौधरी, कुणाल पात्रो, राजू सीट, दिनेश चंद्र दास, अब्दुल रशीद कुरैशी, रामजी मौर्य सहित काफी संख्या में दुकानदार शामिल थे. [wpse_comments_template]
घाटशिला : सब्जी विक्रेताओं का निर्णय- दहीगोड़ा सर्कस मैदान में ही लगाएंगे दुकानें

Leave a Comment