: शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स ने रोष जताया
25 से 30 रुपये प्रति किलो की दर से करेला बेच रहे किसान
किसान गांव में ही व्यापारियों को 25 से 30 रुपये प्रति किलो की दर से करेला बेच रहे हैं. इन गांवों में करेला खरीदने के लिए पश्चिम बंगाल और बिहार से व्यापारी आते हैं. मौराबांधी गांव के किसान महादेव पाल ने बताया कि यहां सरकार द्वारा सिंचाई की सुविधा बहाल नहीं की गई है. किसान निजी स्तर पर बोरिंग की व्यवस्था कर करेले की खेती कर रहे हैं. गांव में करीब 20 एकड़ खेत में करेले की खेती हुई है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-the-closing-ceremony-of-international-womens-day-held-at-the-community-hall/">किरीबुरु: सामुदायिक भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का समापन समारोह आयोजित
रोजाना 50 से 60 क्विंटल करेले का उत्पादन
रोजाना 50 से 60 क्विंटल करेले का उत्पादन होता है. उन्होंने बताया कि एक बीघा करेले की खेती में करीब 35 हजार रुपये का खर्च आता है. एक बीघा खेत में करीब एक लाख रुपये के करेले की उपज होती है. इस वर्ष करेले की अच्छी कीमत मिल रही है. चार माह तक करेले का उत्पादन होता है. गांव के अलावे पाकुड़िया और बांकशोल गांव के किसान भी बड़े पैमाने पर करेला की खेती कर रहे हैं. करेला खरीदने के लिये यहां पर झारखंड बंगाल और बिहार के व्यापारियों का जमावड़ा लगा रहता है. पंचायत के गांवों से रोजाना 250 से 300 क्विंटल करेले का उत्पादन हो रहा है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-dundra-panchayat-of-gamharia-is-without-electricity-memorandum-submitted-to-mp/">आदित्यपुर: बिजली विहीन है गम्हरिया का डूंडरा पंचायत, सांसद को सौंपा ज्ञापन
बिजली की कटौती परेशानी का कारण
किसानों ने कहा कि बिजली की कटौती परेशानी का कारण बन रही है. दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक बिजली काट दी जाती है. इससे किसानों को फसल की सिंचाई करने में परेशानी होती है. किसानों ने बिजली विभाग से नियमित रूप से बिजली देने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : होलिका">https://lagatar.in/do-not-make-these-mistakes-even-by-forgetting-in-holika-dahan-there-may-be-side-effects/">होलिकादहन में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, हो सकता है दुष्प्रभाव [caption id="attachment_269858" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="169" /> करेला की फसल को दिखाते गांव के युवा[/caption]

Leave a Comment