alt="" width="600" height="400" /> अमरनाथ और गणेश का फाइल फोटो.[/caption] इसे भी पढ़ें : गैर">https://lagatar.in/effect-of-modi-governments-ban-on-export-of-non-basmati-rice-in-america-australia-ban-on-panic-buying-in-supermarkets-purchase-limit-fixed/">गैर
बासमती चावल के निर्यात पर मोदी सरकार के प्रतिबंध का असर अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया में, सुपरमार्केट्स में पैनिक खरीदारी पर रोक, खरीद की सीमा तय
पूजा करने के बाद कार से होटल जाने की तैयारी में था अमरनाथ
[caption id="attachment_713627" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> अमरनाथ के भतीजे से पूछताछ करती पुलिस.[/caption] घटना के वक्त अमरनाथ सिंह पूजा अर्चना करने के उपरांत अपने भतीजे मनीष कुमार के साथ था, जबकि अमरनाथ की पत्नी नेहा सिंह, चार बच्चे व परिवार के अन्य सदस्य पास ही खड़ी कार की ओर जा रहे थे. इस दौरान कांवरिया के वेश में आए अज्ञात अपराधियों ने झोला से हथियार निकाल कर कनपटी से सटाकर करीब छह-सात राउंड फायरिंग कर फरार हो गए. भतीजे मनीष के अनुसार अपराधी तीन की संख्या में पैदल ही आए थे. चाचा (अमरनाथ सिंह) के पास पहुंचने पर एक ने अपने झोले से बंदूक निकाली और चाचा पर गोली चला दी. सभी पैदल ही फरार हो गए. [wpse_comments_template]
Leave a Comment