Search

घाटशिला : मुठभेड़ के चार घंटे बाद दुमका में अमरनाथ की हत्या

Jamshedpur (Rohit Kumar)घाटशिला स्थित कापागोड़ा के भोलेनाथ ढाबा में गुरुवार देर शाम 7 बजे अमरनाथ गिरोह के सदस्यों और पुलिस के बीच मुठभेड़ के चार घंटे बाद अपराधियों ने दुमका के जरमुंडी थाना क्षेत्र में अमरनाथ की गोली मारकर हत्या कर दी. मामले को लेकर गणेश सिंह, राजा शर्मा और टेका उर्फ दीपक समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अपराधियों ने पूर्व से ही अमरनाथ की हत्या की योजना बना रखी थी. इधर, गुरुवार शाम हुए मुठभेड़ में अमरनाथ गिरोह के सदस्य साजन मिश्रा को गोली लगी. गोली उसके पैर के आर-पार हो गई. पुलिस ने उसे देर रात एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया. साजन मिश्रा कई मामलों में फरार भी चल रहा था. पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी. मुठभेड़ के बाद साजन मिश्रा, नीरज भगीना और राजा बच्चा समेत कुल 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. [caption id="attachment_713626" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/JSR-AMARNATH-AND-GANESH.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> अमरनाथ और गणेश का फाइल फोटो.[/caption] इसे भी पढ़ें : गैर">https://lagatar.in/effect-of-modi-governments-ban-on-export-of-non-basmati-rice-in-america-australia-ban-on-panic-buying-in-supermarkets-purchase-limit-fixed/">गैर

बासमती चावल के निर्यात पर मोदी सरकार के प्रतिबंध का असर अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया में, सुपरमार्केट्स में पैनिक खरीदारी पर रोक, खरीद की सीमा तय

पूजा करने के बाद कार से होटल जाने की तैयारी में था अमरनाथ

[caption id="attachment_713627" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/JSR-DUMKA.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> अमरनाथ के भतीजे से पूछताछ करती पुलिस.[/caption] घटना के वक्त अमरनाथ सिंह पूजा अर्चना करने के उपरांत अपने भतीजे मनीष कुमार के साथ था, जबकि अमरनाथ की पत्नी नेहा सिंह, चार बच्चे व परिवार के अन्य सदस्य पास ही खड़ी कार की ओर जा रहे थे. इस दौरान कांवरिया के वेश में आए अज्ञात अपराधियों ने झोला से हथियार निकाल कर कनपटी से सटाकर करीब छह-सात राउंड फायरिंग कर फरार हो गए. भतीजे मनीष के अनुसार अपराधी तीन की संख्या में पैदल ही आए थे. चाचा (अमरनाथ सिंह) के पास पहुंचने पर एक ने अपने झोले से बंदूक निकाली और चाचा पर गोली चला दी. सभी पैदल ही फरार हो गए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp