Search

घाटशिला : प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत 200 गर्भवतियों की हुई स्वास्थ्य जांच

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला सहित काडाडूबा एवं झाटीझरना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 200 से अधिक गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई. अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शंकर टुडू ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का नियमित जांच एवं प्रथम तिमाही तथा तीसरी तिमाही में निशुल्क अल्ट्रासाउंड कराने की व्यवस्था होने से जच्चा-बच्चा मृत्यु दर में काफी कमी आई है. जरूरत पड़ने पर दूसरी तिमाही में भी अल्ट्रासाउंड कराया जाता है. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-meeting-of-principals-of-jamshedpur-department-of-vidya-vikas-samiti-concluded/">चांडिल

: विद्या विकास समिति के जमशेदपुर विभाग के प्रधानाचार्यों की बैठक संपन्न

जलपान की भी व्यवस्था की गई

उन्होंने ने कहा कि इसके अलावा कई महिलाओं को थायराइड जांच कराने की जरूरत पड़ती है वह जांच बाहर से किया जाता है. नियमित जांच से हाई रिस्क का पता चलता है. इसके कारण समय रहते हुए सारी व्यवस्था की जाती है. उन्होंने कहा नियमित जांच में एचआईवी, हीमोग्लोबिन, हेपेटाइटिस, वीडीआरएल आदि का जांच किया जाता है. पूरे प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग से तीन अल्ट्रासाउंड केंद्र में एमयू किया गया है. साथ ही गर्भवती महिलाओं को अस्पताल की ओर से जांच कराने के बाद जलपान भी कराने की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक गांव में सहिया दीदी रखी गई है उनकी जिम्मेदारी है कि महिलाओं का समय पर नियमित जांच कराएं. इसे भी पढ़ें :सड़क">https://lagatar.in/dependents-of-16-people-who-died-of-road-accident-and-snakebite-will-get-compensation/">सड़क

दुर्घटना और सर्पदंश से मरने वाले 16 लोगों के आश्रितों को मिलेगा मुआवजा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp