Search

घाटशिला : बुरुडीह डैम में स्वच्छता समिति के नाम पर अवैध तरीके से वसूली जा रही है राशि

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार जहां एक और पर्यटन नीति के साथ राज्य के पर्यटक क्षेत्रों के विकास के लिए पैसे खर्च करने की योजना बना रही है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग पर्यटन क्षेत्र को बदनाम करने के प्रयास में लगे हैं. ऐसा ही एक मामला घाटशिला के प्रमुख पर्यटन स्थल बुरुडीह डैम में देखने को मिला. डैम में स्वच्छता समिति के नाम पर कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से राशि वसूली जा रही है. वहां आने वाले वाहन चालकों से 20 से लेकर 100 रुपए तक की राशि वसूली जा रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-a-group-of-two-hundred-sikhs-left-from-tinplate-to-visit-chandrakona-sahib/">जमशेदपुर

: टिनप्लेट से दो सौ सिखों का जत्था चन्द्रकोना साहिब के दर्शन के लिए हुआ रवाना

प्रशासन से शिकायत करने पर भी नहीं रुका वसूली का कारोबार

इस संदर्भ में कई वाहन चालकों ने विरोध जताते हुए कहा कि डैम के समीप कुछ युवक बैरियर लगाकर उन्हें रोक रहे हैं और जब तक उन्हें राशि नहीं दी जाती है, तब तक वे वाहन जाने नहीं देते हैं. इसका विरोध करने पर उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं. साथ ही वसूल की गई राशि के एवज में जो रसीद दी जाती है उसमें केवल राशि लिखी जाती है. उसमें वाहन का नंबर या चालक का नाम भी नहीं लिखा जा रहा है. ऑटो चालकों ने बताया कि इसकी शिकायत प्रशासन से की गई है, लकिन अब तक अवैध वसूली का कारोबार नहीं रुका है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-qrt-of-forest-department-reached-gudabanda-to-remove-elephants-from-the-area/">जमशेदपुर

: क्षेत्र से हाथियों को निकालने के लिए गुड़ाबांदा पहुंची वन विभाग की क्यूआरटी

सड़क किनारे झाड़ियों की सफाई के नाम पर वसूले जा रहे हैं पैसे

बताया जा रहा है कि सड़क किनारे झाड़ियों की सफाई के नाम पर वहां पैसे वसूल किए जा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की खामोशी का लाभ कुछ लोग उठा रहे हैं. प्रशासन की खामोशी के कारण बाहर से आने वाले पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जो पर्यटक अपने वाहन से आते हैं उन पर्यटकों से वहां अधिक राशि वसूल की जाती है. विदित हो कि घाटशिला के प्राकृतिक सौंदर्य स्थल के रूप में प्रसिद्ध बुरुडीह डैम को देखने के लिए प्रतिवर्ष बंगाल, ओडिशा और आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-ajsu-leaders-helped-two-families-in-shraddha-karma/">चाकुलिया

: श्राद्ध कर्म में आजसू नेताओं ने दो परिवार की मदद की
अभी पर्यटकों का आना शुरू हुआ है और यहां अक्टूबर से लेकर मार्च तक पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. ऐसे में अवैध वसूली का धंधा बदस्तूर जारी है. यदि प्रशासन सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो पर्यटन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. साथ ही स्थानीय चालकों के साथ अवैध वसूली करने वालों के बीच विवाद भी होने से इंकार नहीं किया जा सकता. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-displeasure-among-councilors-due-to-non-implementation-of-13-crore-75-lakh-schemes/">आदित्यपुर

: 13 करोड़ 75 लाख की योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं होने से पार्षदों में नाराजगी
 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp