Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला लैम्पस के प्रबंधक सह सचिव तपन मार्डी ने बताया कि घाटशिला लैम्पस को 5 क्विंटल स्वर्णा धान का बीज मिला था. इस बीज को 19 किसानों के बीच वितरण कर दिया गया. धान बीज किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर दिया गया है. 25 किलोग्राम का पैकेट 1020 रुपया की दर से आया था. किसानों को 510 रुपए की दर पर दिया गया. ज्ञात हो कि घाटशिला लैम्पस में 15 क्विंटल धान बीज की मांग थी. जबकि घाटशिला लैम्पस में निबंधित किसानों की संख्या 120 है और प्रधानमंत्री सम्मान निधि के निबंधित किसान लगभग 400 हैं. ऐसे में अभी भी 100 किसान धान बीज से वंचित हैं. वैसे किसान बाजार से अधिक मूल्य देकर धान बीज खरीदने को मजबूर हैं. पूरे घाटशिला प्रखंड में खेती के लिए कुल 14500 हेक्टेयर जमीन है, जबकि धान की खेती कुल 10500 हेक्टर जमीन पर होती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : स्टंट करने के दौरान बाइक स्किट करने से एक की मौत, एक घायल
Leave a Reply