Jamshedpur : हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के मउभंडार गेट के समक्ष सात दिनों से धरना पर बैठे मजदूरों की सुधि प्रबंधन नहीं ले रहा हैं. वहीं मजदूरों ने भी मांगे माने जाने तक अपना आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है. मजदूरों की मांगों का समर्थन अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया ने किया. सोमवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्राय महाली ने धरनास्थल पर पहुंचकर मजदूरों को संबोधित किया तथा उनकी मांगों को जायज बताया. महाली ने कहा कि स्थानीय मजदूरों ने कंपनी को अपना खून-पसीना दिया लेकिन अब कंपनी मजदूरों के साथ विश्वासघात कर रही है. मजदूरों के घरों की बिजली काट दी गई है. वहीं कई कामगारों के यहां बढ़ाकर बिजली बिल भेजा जा रहा है. वहीं अधिकांश मजदूरों को काम से बैठा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-integrated-check-post-will-be-established-in-sapda-to-stop-illegal-sand-lifting/">आदित्यपुर
: सपड़ा में अवैध बालू उठाव रोकने के लिये इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट होगी स्थापित मजदूरों की छह सूत्री मांग
मजदूरों के घरों की काटी गई बिजली बहाल की जाए, एचसीएल एवं आसीसी अधिकारियों के यहां नौकर के रूप में कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम 10 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाए, बेवजह बढ़ाया गया बिजली बिल वापस लिया जाए, काम से हटाए गए मजदूरों को पुनः काम पर वापस लिया जाए, कंपनी एवं उसके आस-पास की कच्ची सड़कों का निर्माण किया जाए तथा शहीदों के परिजनों को एचसीएल एवं आईसीसी कंपनी सम्मान दे.
इसे भी पढ़ें:आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-controversy-among-councilors-of-ward-18-and-19-over-new-office-dispute-of-municipal-corporation/">आदित्यपुर
: नगर निगम के नये कार्यालय विवाद पर वार्ड 18 व 19 के पार्षदों में नोंकझोंक [wpse_comments_template]
Leave a Comment