Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला कॉलेज के विस्तार कार्य हेतु धरमबहाल मौजा के फूलडूंगरी में 1975 में तत्कालीन बिहार सरकार से 30 वर्षों के लीज में मिली 9.35 एकड़ जमीन का लीज वर्ष 2006 में समाप्त हो गया था. उक्त भूमि के लीज नवीकरण को लेकर घाटशिला अंचल अधिकारी के निर्देश पर अंचल अमीन एवं कर्मचारी द्वारा लीज में प्राप्त भूमि की मापी एवं सीमांकन करवाया गया.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : चुनाव को लेकर तोपचांची सीओ व बीडीओ ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक
प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने बताया कि वहां प्लाट 709 में 4.15 एकड़ तथा प्लॉट 829 में 5.20 एकड़, कुल 9.35 एकड़ भूमि लीज में प्राप्त हुआ था. मापी के दौरान यह पता चला कि प्लॉट 829 की सभी जमीन 5.20 एकड़ जमीन अंचल कार्यालय द्वारा पूर्व में सिविल कोर्ट को दे दी गई है. घाटशिला कॉलेज के नाम आवंटित भूमि प्लॉट 829 की सभी भूमि कोर्ट के नाम कैसे कर दी गई यह विचारणीय है. कोर्ट को जितनी भूमि की आवश्यकता थी, उसकी बाउंड्री हो गई है. कोर्ट बाउंड्री के बाहर बची 1.5 एकड़ भूमि अभी भी कॉलेज के खेल मैदान के उपयोग में है. उक्त भूमि की वापसी की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अर्पण दीपावली पर बांटेगा पूजन सामग्री, नए कपड़े, पटाखे व मिठाई
इस मौके पर प्राचार्य डॉ चौधरी के साथ प्रो महेश्वर प्रमाणिक, डॉ एस के सिंह, प्रो इंदल पासवान, डॉक्टर डीसी राम, डॉ एसपी सिंह, सेवानिवृत्ति प्राध्यापक डॉ बी सी भकत, अंचल कर्मचारी किशन कुमार राय, अंचल अमीन सुरेश रजक के साथ उक्त भूमि पर बने कॉलेज के तीन आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्रनायक छत्तर बेसरा एवं छात्रावास के अन्य छात्रगण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : पटना: तरारी सीट से एसके सिंह होंगे जनसुराज के उम्मीदवार
[wpse_comments_template]