Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन ने घाटशिला स्थित पार्टी कार्यालय में मंगलवार को एक साथ शिलापट रखकर 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कई योजनाओं का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं भयमुक्त चुनाव कराना प्राथमिकता – डीसी
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि मुसाबनी प्रखंड के चाकड़ी गांव में 3 करोड़ रुपये की लागत से 2.8 किलोमीटर सड़क, घाटशिला प्रखंड के कोनदरनाला पर दो चेक डैम तथा लेदा गांव उप स्वास्थ्य केंद्र 2.30 लाख की लागत से बनेगा. धालभूमगढ़ प्रखंड में विधायक निधि से तीन सड़क, एक सिंचाई नाल, चेंजिंग रूम, स्नानघाट 42 लाख रुपये की लागत से बनेगा. घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 254 करोड़ 90 लाख की लागत से पॉलिटेक्निक कॉलेज, 39.8 करोड़ की लागत से डिग्री कॉलेज एवं 4 करोड़ की लागत से नेत्रबेड़ा से दुर्गाआटा गांव तक सड़क निर्माण किया जाएगा इसके अलावा अन्य कई योजना का शिलान्यास किया गया.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : नक्सली बंद पोड़ाहाट अनुमंडल के सभी प्रखंडों में असरदार
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार क्षेत्र के लिए विकास योजनाओं की बाढ़ लाई है. हर गांव में सड़क, नदी पर पुल, शिक्षा के लिए कॉलेज, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, बकाया बिजली बिल माफ कराने को लेकर कृत संकल्प है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने जिस तरह यहां की जनता के हित का काम किया है, जनता का आशीर्वाद इस चुनाव में मिलेगा. शिलान्यास समारोह में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, काली पदों गोराई, कान्हु सामंत, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, काजल डॉन, विकास मजूमदार, अशोक अग्रवाल, गोपाल कोइरी सहित काफी संख्या में झामुमो एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : लातेहार: डीसी ने वोटरों को मतदान के लिए किया प्रेरित
Leave a Reply