: एसपी ने शुभेच्छा होटल पहुंच की जांच पड़ताल, फरार प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी
लंबित आवेदनों के निष्पादन के लिये जिला से मांगा गया है मार्गदर्शन: अंचलाधिकारी
[caption id="attachment_425843" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="191" /> अंचलाधिकारी राजीव कुमार.[/caption] बातचीत के दौरान अंचलाधिकारी ने बताया कि राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से पूर्व आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं स्थानीय प्रमाण पत्र सहित अन्य आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है. हालांकि पिछले एक माह के अंदर प्राप्त 605 आवेदन अभी लंबित हैं. इनका भी निष्पादन करने के लिये जिला से मार्गदर्शन मांगा गया है. जबकि खारिज दाखिल म्यूटेशन से संबंधित 297 मामले अब तक लंबित है. म्यूटेशन के लिये 30 से 90 दिनों का समय अवधि निर्धारित है. बिना आपत्ति के 30 दिनों के अंदर खारिज दाखिल किया जाता है जबकि आपत्ति दर्ज कराने पर 90 दिन के अंदर म्यूटेशन कर दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें: चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-dj-will-not-play-in-durga-puja-pandal-cctv-camera-will-have-to-be-installed/">चाकुलिया:
दुर्गा पूजा पंडाल में नहीं बजेगा डीजे, सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment