Search

घाटशिला : पंसस की बैठक में छाया रहा बिजली की समस्या का मुद्दा

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रखंड सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख सुशीला टुडू की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में 26 पंचायत के पंचायत समिति सदस्य तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्यों ने अपने-अपने पंचायत क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. इसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल तथा विद्युत की समस्या छाई रही. इसे भी पढ़ें : सड़क">https://lagatar.in/youth-dies-in-road-accident-road-jam-in-protest/">सड़क

दुर्घटना में युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम

कई योजनाओं को लेकर बीडीओ संग किया विचार विमर्श

धरमबहाल पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गांव की जर्जर विद्युत व्यवस्था को लेकर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता को अवगत कराया साथ ही साथ कई योजनाओं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव के साथ विचार विमर्श किया. पुरानी पारित 3 योजनाओं के इस वित्तीय वर्ष में शुरू कराने को लेकर समिति सदस्यों ने वोटिंग कराने की बात कही. बैठक में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी राजीव कुमार, मुखिया पार्वती मुर्मू, सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp