Search

घाटशिला : झाड़बेड़ा जंगल में पहुंचे तीन हाथी, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग को दी सूचना

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला के महिशडुबा गांव की तरफ से शनिवार को झाड़बेड़ा गांव होते हुए तीन हाथी जंगल में प्रवेश कर गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग कार्यालय घाटशिला को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग के पदाधिकारी संजय दास एवं वनरक्षी के साथ झारबेड़ा गांव पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से हाथी को भगाने का प्रयास किया पर हाथी को भगाने में सफलता हाथ नहीं लगी है. हाथी अब भी झारबेड़ा के घने जंगल में छुपे हुए हैं. इस संबंध में प्रभारी फॉरेस्टर संजय दास ने बताया कि अचानक शुक्रवार की रात में महिशडूबा गांव में 3 हाथी प्रवेश कर गए. खेतों में लगाए हुए फसल को नष्ट करते हुए जंगल के रास्ते शनिवार को झारबेड़ा गांव पहुंच गए. हाथी के आने से ग्रामीण दहशत में हैं. वन विभाग की टीम अभी तक गांव में ही तैनात है. इसे भी पढ़ेंतमिलनाडु">https://lagatar.in/firecracker-factory-blast-in-tamil-nadu-8-dead-many-seriously/">तमिलनाडु

में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 8 की मौत, कई गंभीर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp