Search

घाटशिला : टायर फटने से फोरलेन के बीचो-बीच पलटा अनियंत्रित ट्रक

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : थाना क्षेत्र के मनोहर कॉलोनी के समीप शनिवार की सुबह टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक फोरलेन के बीचो-बीच पलट गया. इस दुर्घटना में चालक व खलासी बाल-बाल बच गए. घटना की सूचना मिलते ही घाटशिला पुलिस मौके पर पहुंची व फोरलेन से ट्रक को हटाने की व्यवस्था में लग गई है. इसे भी पढ़े : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-student-injured-due-to-bike-collision-rourkela-referred/">मनोहरपुर

: बाइक की टक्कर से छात्र घायल, राउरकेला रेफर 

हल्दिया से रांची जा रहा था ट्रक

घटना के संबंध में चालक रंजीत देवनाथ ने बताया कि वह शुक्रवार देर रात हल्दिया से रांची प्लास्टिक का सामान लेकर जा रहा था. अचानक शनिवार की सुबह पुल के समीप ट्रक का टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराने पर पलट गया. हालांकि इस दुर्घटना में थोड़ी चोट लगी है, खलासी भी पूरी तरह सुरक्षित है. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-impossible-to-complete-subarnarekha-project-work-without-extension-of-rehabilitation-policy-chief-engineer/">आदित्यपुर

: पुनर्वास नीति के एक्सटेंशन के बिना सुवर्णरेखा परियोजना कार्य पूरा करना असंभव : मुख्य अभियंता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp