Search

घाटशिला विस उपचुनाव 11 नवंबर को, 14 को मतगणना

चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार.



Ranchi : निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के साथ झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की भी घोषणा कर दी है. घाटशिला में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती वहीं 14 नवंबर को होगी. ज्ञात हो कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद घाटशिला सीट खाली हुई थी,  इसलिए यहां उपचुनाव हो रहा है. चुनाव आयोग के अनुसार, उपचुनाव की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी. उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नामांकह पत्रों का जांच 22 अक्टूबर तक होगी. उम्मीदवार 24 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं.

2,55,820 मतदाता करेंगे अपने वोट का इस्तेमाल


घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर 2,55,820 हो गई है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 24 हजार 899, महिलाओं की 1 लाख 30 हजार 921 और थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या तीन है.

  
 5253 लोगों ने वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का दिया था आवेदन


मतदाता पुनरीक्षण के दौरान कुल 5223 लोगों ने वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का आवेदन दिया था. इसमें से 5,171  लोगों के आवेदन स्वीकृत किए गए. इन लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया. जबकि 715 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए. इन मतदाताओं ने खुद से वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए आवेदन दिया था.

 
फैक्ट फाइल


-  मतदाता सूची पुनरीक्षण के पहले 360 सर्विस वोटर थे, अब इनकी संख्या बढ़कर 368 हो गई है. ॉ
- 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या भी बढ़कर 16,178 हो गई है. पहले यह संख्या 13,308 थी.
-  85 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या बढ़कर 629 हो गई है, जो पहले 636 थी.
-  घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 300 बूथ हैं.
-  छह चरणों की जांच के बाद वलनरेबल बूथों की सूची तैयार की जाएगी.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp