Search

घाटशिला : डायिनमारी गांव में जंगली हाथियों ने सब्जी की फसलों को रौंदा

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड का सुदूर ग्रामीण क्षेत्र कालचिति पंचायत अन्तर्गत डायिनमारी गांव में जंगली हाथियों ने सब्जी की फसलों को रौंद दिया. मंगलवार की देर रात 14 हाथियों का झुंड डायिनमारी में प्रवेश कर गया और देखते ही देखते आलू, खीरा, टमाटर, बीन, पालक, गोभी व मेथी साग की फसल को चट कर गया. जो फसल नहीं खा सके उसे हाथियों ने पैरों से रौंद दिया. इसके अलावा सिंचाई पाइप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने निकट की पहाड़ी की ओर हाथियों को खदेड़ा. ग्रामीणों की सूचना पर बुधवार को जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, वन विभाग के सब बीट ऑफिसर प्रवीण चंद्र महतो, परेश हेम्ब्रम व अमित सेन महतो के साथ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. दौरे के क्रम में किसानों को हुई क्षति का आकलन किया गया. जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू की पहल पर ग्रामीणों को पटाखा उपलब्ध कराया गया. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-adivasi-sengel-campaign-staged-a-sit-in-for-the-demand-of-sarna-dharma-code/">सरायकेला

: सरना धर्म कोड की मांग को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान ने दिया धरना
उन्होंने बताया कि डायिनमारी मौजा में सब्जी की बेहतर खेती होती है. किसानों को हुए नुकसान की भारपाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. मुर्मू ने हाथियों द्वारा किये जा रहे लगातार नुकसान के संबंध में दूरभाष पर डीएफओ को भी जानकारी दी. प्रभावित किसानों में भोलानाथ महतो, दुलुनाथ महतो, गुणाधर महतो, सुधीर महतो, संतोष महतो, बुद्धेश्वर महतो, सुखदेव महतो, गोपाल महतो, तारापदो महतो, जोगेन महतो, खोगेंन महतो समेत अन्य किसानों का काफी नुकसान हुआ है. कार्तिक महतो के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp