Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें महिलाओं ने पोस्टर बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र ने महिलाओं द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत बनाये गये पोस्टर का अवलोकन किया. बीडीओ युनिका शर्मा ने स्वीप कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यक्रम के संबंध में एसडीओ को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत सेल्फी प्वाइंट प्रखंड मुख्यालय में बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 30 अक्टूबर को आवंटित होगा प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह
इस सेल्फी पॉइंट पर मतदाता विधानसभा चुनाव पर वोट करेंगे. घाटशिला की जनता के स्लोगन तथा अंगुली दिखाकर सेल्फी पॉइंट पर फोटो लेकर ग्रुप में शेयर करने आदि के संबंध में जानकारी दी गई. बीडीओ ने बताया कि 13 नवंबर को मतदान है. उसी संबंध में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. प्रखंड के कई ऐसे शहरी क्षेत्र में बूथ हैं, जहां मतदान का प्रतिशत काफी कम है. वैसे क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान विशेष रूप से चलाया जा रहा है, ताकि उस क्षेत्र के बूथ पर ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करें.
Leave a Reply