Search

घाटशिला : धरमडीह टोला में भारी मात्रा में नकली शराब की बोतल जब्त, महिला गिरफ्तार

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के ईचड़ा पंचायत अंतर्गत धरमडीह टोला में पवनी उरांव नामक महिला के घर से विभिन्न ब्रांड के 184 पीस केन बियर एवं विभिन्न ब्रांड के 224 पीस नकली शराब की बोतल तथा 8 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया जिसका अनुमानित मूल्य 1लाख रुपया है, उक्त जानकारी मंगलवार को घाटशिला सीडीपीओ कार्यालय में पत्रकारों को वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि उक्त महिला अपने घर से अवैध शराब का व्यापार करती थी. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-bus-full-of-soldiers-going-on-election-duty-overturns-one-dead-many-injured/">गिरिडीह

: चुनाव ड्यूटी में जा रही जवानों से भरी बस पलटी, एक की मौत, कई घायल
सूचना के आधार पर महिला आरक्षी और सहस्त्र बल के साथ उत्तरी ईचडा के धरमडीह टोला में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सत्यनारायण कुमार, महिला आरक्षी उर्मिला देवी, हवलदार सुधांशु कुमार महतो एवं सहस्त्र बल ने अवैध शराब जप्त करते हुए महिला को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही है इसी क्रम में सोमवार की रात कार्रवाई की गई. प्रेस वार्ता में घाटशिला एसडीपीओ, मुसाबनी डीएसपी, थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : JMM">https://lagatar.in/jmm-suspends-chamra-linda-from-the-party/">JMM

ने चमरा लिंडा को पार्टी से निलंबित किया, लोहरदगा से निर्दलीय लड़ रहे चुनाव
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp