Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला थाना क्षेत्र के फूलडुगरी चौक के समीप एक सैलून में सोमवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दीवार तोड़ते हुए सैलून में जा घुसी. इस दुर्घटना में सैलून कर्मी संजय माना एवं संचालक घोलटू प्रमाणिक जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया.
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत नौ की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
हालांकि जख्मी संजय मन्ना के पैर में गंभीर चोट लगी है, जबकि घोलटु के पैर में शीशा टूट कर घुस गया है. इस घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. कार चला रहा व्यक्ति सुरक्षित है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना घाटशिला थाना को दी है. समाचार लिखे जाने तक कार मलिक की पहचान नहीं हो पाई है. कार सैलून में ही खड़ी है.
[wpse_comments_template]