Giridih : गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के हरलाडीह में सोमवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों की सूचना पर पीरटांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा. घायल अशोक हेंब्रम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है.
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतकों में एक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दुर्गापहरी निवासी प्रदीप हेंब्रम के रूप में की गई. खबर लिखे जाने तक दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पाई थी. घायलों में खलार निवासी अशोक हेंब्रम व शादीगम्हरो निवासी नुकुलेस मुर्मू शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, दोनों बाइकों पर दो-दो युवक सवार थे. एक बाइक डुमरी की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी गिरिडीह की तरफ आ रही थी. हरलाडीह के पास तेज रफ्तार में आमने-सामने की भिड़ंत हुई, जिससे दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों में एक की हालत गंभीर है. मृतकों के परिजनों के अस्पताल पहुंचते ही कोहराम मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment