Giridih : गिरिडीह पुलिस शराब की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र से दो कारों पर लोड 829 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त करते हुए उनके चालकों को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने प्रेसवार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि लोकाय के रास्ते से एक स्कॉर्पियो व एक छोटी कार से शराब बिहार ले जायी जा रही है. सूचना के सत्यापन के लिए गावां थाना इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाकर दोनों वाहनों को पकड़ा. तलाशी के दौरान दोनों वाहनों से 829 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई. पुलिस ने स्कॉर्पियो (नंबर बीआर 08 पी 8553) व हुंडई एक्सेंट कार (नंबर जेएच 10 एजी 21780 को जब्त कर लिया.
एसडीपीओ ने बताया कि दोनों वाहनों के चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें एक बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र निवासी द्वारिका साव का पुत्र रोहन कुमार व दूसरा गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र निवासी मो. कुद्दूस का पुत्र मो. फैजान है. छापेमारी टीम में लोकाय नयनपुर थाना प्रभारी अमित कुमार, मनसाडीह ओपी प्रभारी अंकित कुमार, एसआई सतीश कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment