Giridih : जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के संतरूपी के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब चलते कोयला लदे ट्रक में अचानक आग लग गई. यह घटना मंगलवार देर रात करीब 2 से 3 बजे की बताई जा रही है. ट्रक बिहार की ओर जा रहा था. चालक ने सूझबूझ दिखाई और ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई.
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत बगोदर थाना पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की.
कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था. लेकिन राहत की बात यह थी कि चालक सुरक्षित बाहर निकल आया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment