Search

पूरा देश किसी भी प्रकार के अपमान को सहन नहीं करेगा - शेफाली गुप्ता

Hazaribagh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता जी के प्रति कांग्रेस मंच से की गई अशोभनीय और अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा ने देर रात हजारीबाग शहर में विधिसम्मत अनुमति लेकर आक्रोश प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन कांग्रेस की निम्नस्तरीय मानसिकता और परिवारों पर की जा रही ओछी राजनीति के खिलाफ था.

 

प्रदर्शन के दौरान, कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया,  निंदनीय के साथ महिला गरिमा पर सीधा प्रहार है. स्थिति तब और गंभीर हो गई, जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उल्टे ही भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता एवं कार्यकर्ताओं के विरुद्ध सदर थाना में एफआईआर के लिए आवेदन दे दिया.

 

जैसे ही यह घटना ओम आरोहणम संस्था की संस्थापिका एवं भाजपा नेत्री श्रीमती शेफाली गुप्ता को ज्ञात हुई, वे देर रात स्वयं सदर थाना पहुंची. उनके साथ हजारीबाग के विधायक प्रदीप प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह सहित भाजपा का पूरा संगठन मौजूद था.

 

थाना प्रभारी से मुलाक़ात कर शेफाली गुप्ता ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि पूरा देश किसी भी प्रकार के असम्मान को सहन नहीं करेगा और लोकतांत्रिक तरीकों से विरोध जताना उनका संवैधानिक अधिकार है. भाजपा महिला मोर्चा नेत्रियों ने एक सुर में कहा कि यह लड़ाई एक पार्टी के साथ-साथ महिला गरिमा और भारतीय मूल्यों की रक्षा की लड़ाई है.

 

Uploaded Image

 

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp