Search

गिरिडीह : रिजल्ट में सुधार की मांग को लेकर अभाविप की भूख हड़ताल जारी, 2 छात्रों की तबीयत बिगड़ी

Giridih : स्नातक सेमेस्टर-1 (2024-28) के परीक्षा परिणाम में सुधार की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है. बुधवार को गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपने के बाद परिषद के छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए. दूसरे दिन गुरुवार को भूख हड़ताल पर बैठे दो छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. उ  उन्हें तत्काल सलाइन चढ़ाया गया. फिलहाल दोनों का इलाज डॉक्टर की देखरेख में जारी है.

 

अभाविप नेता उज्ज्वल तिवारी ने बताया कि कॉलेज में सभी विषयों के शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं और विश्वविद्यालय समय पर परीक्षा आयोजित करने में विफल रहा है. जब तक विश्वविद्यालय ठोस आश्वासन नहीं देता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. साथ ही चेतावनी दी कि अगर छात्रों की तबीयत और बिगड़ती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.

 

कॉलेज परिसर में छात्रों की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है. ताकि आपात स्थिति में उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा सके. भूख हड़ताल पर बैठे छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग पर अड़े हुए हैं.

इस मामले गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज सिन्हा ने कहा कि उनकी बात विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति से हुई है. उन्होंने भूख हड़ताल की जानकारी भी कुलपति को दी है. फिलहाल डॉक्टरों द्वारा दो छात्रों का इलाज किया जा रहा.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp