Giridih : गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर कांड में गिरफ्तार मुख्य आरोपी श्रीकांत चौधरी ने मंगलवार की शाम पुलिस हिरासत में खुद का गला रेतकर आत्महत्या का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि यह घटना थाना के लॉकअप में हुई. इससे पूरे थाना परिसर में अफरातफरी मच गई. पुलिसकर्मियों ने खून से लथपथ आरोपी को उठाकर गावां सीएचसी पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
आरोपी द्वारा पुलिस की अभिरक्षा में उठाए गए इस खतरनाक कदम ने गावां थाने की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर आरोपी के पास धारदार हथियार जैसी चीज पहुंची कैसे और पुलिस की निगरानी के बावजूद वह यह प्रयास कैसे कर पाया.
श्रीकांत चौधरी को गिरफ्तारी के बाद से पुलिस की कड़ी अभिरक्षा में रखा गया था. बावजूद इसके उसने ऐसा कदम उठाया, जिससे पूरे पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान लग गया है. पुलिस अधिकारी फिलहाल मामले की जांच में जुट गए हैं. यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आरोपी तक ब्लेड या धारदार वस्तु पहुंची कैसे.
वहीं दूसरी ओर आरोपी की हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि उसकी गर्दन पर गहरे घाव हैं और स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही लोग थाने में हुई सुरक्षा चूक की चर्चा कर रहे हैं और स्थानीय स्तर पर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment