Gawan (Giridih) : गिरिडीह जिले के गावां सीएचसी में भर्ती प्रसूता के परिजनों से गुरुवार की सुबह डिलीवरी के बाद अवैध उगाही का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डोमचांच के असनातरी निवासी शिवानी देवी (पति गणेश यादव) अपने मायके गावां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर में थी. गुरुवार की अहले सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने उसे गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, उसने पुत्री को जन्म दिया. बाद में वार्ड में तैनात एएनएम ने खर्च व डिस्चार्ज के नाम पर 2500 रुपये की मांग की. परिजनों ने एएनएम को खुशी से 500 रुपये देने की बात कही. लेकिन एएनएम 2000 रुपये देने की बात पर अड़ी रही. बाद में परिजनों ने किसी तरह 1000 हजार रुपये दिए. एएनएम रुपए लेकर भला-बुरा कहते हुए निकल गई, जिसका परिजनों ने विरोध किया और मीडिया कर्मियों को भी इसकी जानकारी दी.
जिला परिषद सदस्य पवन चौधरी ने कहा कि गावां सीएचसी में प्रसव व इलाज के नाम पर रुपये मांगने की शिकायत अक्सर आती रहती है. इसे लेकर पहले भी कई बार हो-हंगामा हो चुका है. फिर कर्मी अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं ला रहे हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इस तरह के मामलों कार्रवाई करनी चाहिए.
जांच के बाद होगी कार्रवाई : डॉ महेश्वर
इस संबंध में पूछे जाने पर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वर ने कहा कि अभी वह एक बैठक के सिलसिले में गिरिडीह में हैं. यहां से लौटने के बाद मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस तरह का कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
यह भी पढ़ें : एक हजार की घूस लेने वाले ASI को ACB कोर्ट ने दी 5 साल सश्रम कारावास की सजा