Giridih : जिले के जमुआ प्रखंड के पोबी गांव में बुधवार की देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे से पूरे गांव को मातम पसर गया है. पोबी गांव में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई, जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों की पहचान पोबी निवासी रोहित तुरी (22) और चंदन तुरी (22) के रूप में हुई है. दोनों आपस में घनिष्ठ मित्र बताए जाते हैं और मेहनत-मजदूरी कर परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक किसी निजी कार्य से शाम को जमुआ गए थे. लौटते समय देर रात पोबी मोड़ से करीब सौ मीटर की दूरी पर उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से जा टकराई.
हादसे की तीव्रता इतनी भयावह थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक कुछ दूर जा गिरे. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे संभलने का कोई मौका नहीं मिला.
घटना की सूचना पर जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर रात में ही थाना लाई और गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है. दुर्घटना की खबर लगते ही पूरे गांव में मातम छा गया. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.



Leave a Comment