Search

गिरिडीह : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

Giridih : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड स्थित समहरणालय के पास देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान तुरकडीहा निवासी संजय दास (22 वर्ष) के रूप में हुई है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि संजय की शादी हाल ही में पपरवाटांड में हुई थी. उसकी पत्नी करम पर्व को लेकर अपने मायके आई थी.

 

Uploaded Image

 

संजय बुधवार की रात अपनी पत्नी से मिलने ससुराल जा रहा था. तभी समहरणालय के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को भी दी, जिसके बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में भी शोक का माहौल है. परिजनों ने सरकार से आर्थिक सहायता व न्याय की गुहार लगाई है

 

Uploaded Image

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp