Giridih : बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित एक सिंचाई कूप से शनिवार की सुबह एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. मोतीलेदा लकठाही के पास शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं पाई है.
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने सिंचाई कूप में शव को उपलते देखा. शव मिलने की खबर पर घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी.
सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को कूप से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गिरिडीह भेज दिया गया है.
पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि किसी को मृतक या घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो तो थाने को सूचना दे. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से शव की पहचान और मामले की जांच में जुटी हुई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment