Search

रांची: हेल्थमैप डायग्नोस्टिक के साथ MoU की अवधि 31 मार्च तक बढ़ी

Ranchi: राज्य सरकार ने हेल्थमैप डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के साथ हुए समझौते की अवधि को 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दिया है. झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड प्रोक्योरमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राज्य के सभी जिलों, रांची स्थित रिम्स और अन्य मेडिकल कॉलेजों में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और एमआरआई जैसी आवश्यक जांच सुविधाएं पहले की तरह निर्बाध रूप से उपलब्ध रहेंगी.

 

आदेश में बताया गया है कि यह करार मूल रूप से 16 नवंबर 2015 को किया गया था, जिसकी अवधि 15 नवंबर 2025 को समाप्त होने वाली थी. करार की समय सीमा नजदीक आने के कारण कई सरकारी अस्पतालों में जांच सेवाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई थी. इसका सबसे ज्यादा असर गंभीर और गरीब मरीजों पर पड़ रहा था, जिन्हें समय पर जांच नहीं मिल पा रही थी.

 

स्थिति को देखते हुए पहले इस समझौते की अवधि दिसंबर 2025 तक बढ़ाई गई थी और अब इसे आगे बढ़ाकर 31 मार्च 2026 कर दिया गया है. इस विस्तार को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग से मंजूरी मिली है. स्वास्थ्य मंत्री की स्वीकृति के बाद जेएमएचआईडीपीसीएल के प्रबंध निदेशक ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp