Dumri (Giridih) : डुमरी में एनएच-19 पर बाइपास बेसिक स्कूल के समीप रविवार की रात तेज रफ्तार बोलेरो ने ओवरटेक करने के एक टेम्पो को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में टेम्पो पर सवार एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज डुमरी रेफरल अस्पताल में किया गया. बताया जाता है कि चेगड़ो गांव से एक ही परिवार के लोग टेम्पो पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के जन्मदिन में भाग लेने जरुआडीह जा रहे थे. जबकि बोलेरो घुटवाली से बकशपुरा विष्णुगढ़ जा रही थी. घायलों में सवित्री देवी (40 वर्ष), गायत्री कुमारी (14 वर्ष), अनीता कुमारी (8 वर्ष), गीता देवी (40 वर्ष), प्रिंस कुमार (6 वर्ष), व आशा देवी (25 वर्ष) शामिल हैं. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-jmm-candidate-kalpana-soren-filed-nomination-in-gandey-vis-by-election/">गिरिडीह
: गांडेय विस उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने किया नामांकन [wpse_comments_template]

गिरिडीह : डुमरी में बोलेरो ने टेम्पो को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोग घायल
