Giridih : गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झगरी गांव में पारिवारिक विवाद में मंगलवार की शाम गोली चल गई. परिवार के खुर्शीद अंसारी को गोली लगी थी. इस मामले में गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया. तकनीकी सेल के इनपुट के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी मो. जाकिर अंसारी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया.
यह जानकारी एसपी डॉ बिमल कुमार ने पपरवाटांड स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि जाकिर की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में शामिल अन्य आरोपियों मो. असलम मंसूरी, मो. फैयाज अंसारी, रुस्तम अंसारी व इरशाद अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया है. सभी को जेल भेज दिया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो खोखा, आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, पांच मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद की है. एसपी ने बताया कि इस गोलीकांड का कारण पारिवारिक विवाद है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment