Giridih : गिरिडीह जिले के ताराटांड थाना क्षेत्र में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा पर शोभा यात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. दोनों ओर से जमकर रोड़ेबाजी की गई. पत्थर और डंडे खूब चले. इस घटना में 12 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. बवाल इतना बढ़ गया कि माहौल शांत करने में ताराटांड थाना पुलिस के पसीने छूट गए. जानकारी मिलते ही डीसी रामनिवास यादव व एसपी डॉ विमल कुमार पुलिस जवानों के साथ तत्काल ताराटांड पहुंचे और खुद मोर्चा संभालकर माहौल शांत कराया.
जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत मंगलवार की शाम उस समय हुई जब तुलसी विवाह को लेकर ग्रामीण बारात भ्रमण पर निकले थे. अगले दिन यानी बुधवार की सुबह शोभायात्रा निकाली गई थी. काली मंदिर के समीप जब शोभायात्रा में शामिल लोग पहुंचे, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने जबरन उन्हें रोक दिया. पूजा में शामिल लोगों ने इसका विरोध किया. बताया जा रहा है कि कुछ लोग पूरे विवाद का वीडियो बना रहे थे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया और देखते ही देखते जमकर पथराव शुरू हो गया. इस झड़प में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment