Ranchi : पिछले विधानसभा चुनाव में खर्च का ब्यौरा नहीं देने वाले 22 उम्मीदवारों पर अब चुनाव आयोग ने कड़ी कार्रवाई शुरू की है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि इन उम्मीदवारों ने तय समय में अपना चुनावी खर्च आयोग को नहीं दिया, जिसके बाद सभी को नोटिस भेजा गया है.
आयोग ने कहा है कि यह नियमों का गंभीर उल्लंघन है. अगर उम्मीदवारों का जवाब ठीक नहीं मिला, तो उन पर छह साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लग सकती है और उन्हें अयोग्य भी घोषित किया जा सकता है.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग का निर्देश साफ है - हर प्रत्याशी को तय समय के अंदर अपना खर्च विवरण देना जरूरी है.
यह कार्रवाई जिन विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों पर की जा रही है, उनमें राजमहल, महागामा, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, बगोदर, गंडेय, पाकुड़, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर शामिल हैं.
इनमें अधीर कुमार मंडल, अमित कुमार महतो, कृष्ण मोहन चौबे, फुलेश्वर महतो, लालदेव मुंडा, सुनील कुमार बेड़िया, धर्मेंद्र प्रसाद, पंकज कुमार, मुख्तार, श्रीकांत प्रसाद, समीम अख्तर, पंकज जायसवाल, रितेश गुप्ता, अनिल मांझी, कामेश्वर पासवान, मुकेश चौधरी, राम प्यारे पाल, घनश्याम पाठक और राजेश बैठा जैसे नाम शामिल हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment