Giridih : गिरिडीह जिले के सीसीएल कोलयरी क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. मंगलवार की रात सीसीएल वर्कशॉप में 20 से 25 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए जमकर उत्पात मचाया. अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्डों को कब्जे में लेकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद वर्कशॉप में रखे लोहे और अन्य कीमती सामान को वाहन में लादकर फरार हो गए. चोरी किए गए सामान की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही सीसीएल प्रबंधन के वरीय पदाधिकारी और मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. वारदात के बाद सीसीएल कर्मियों में दहशत है.सुरक्षा गार्ड श्याम सुंदर महतो ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे हथियारबंद अपराधी परिसर में घुसे और गार्डों को बंधक बनाकर घंटों वर्कशॉप में लूटपाट की और सामान लेकर चलते बने. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment