Ranchi : डीजीपी ने झारखंड के थानों में मुंशी के पद पर आईआरबी, जैप और एसआईआरबी के जवानों के पोस्टिंग का आदेश रद्द कर दिया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 29 सितंबर 2025 को राज्य के विभिन्न थानों में मुंशी के पद पर IRB, JAP और SIRB के जवानों की पोस्टिंग की थी. जिसके बाद विवाद उत्पन्न हो गया था. जैप की एडीजी प्रिया दुबे ने इसे लेकर आपत्ति जताई थी. उन्होंने ना सिर्फ पुलिस मुख्यालय के आदेश को नियमों के खिलाफ बताया, बल्कि यह भी कहा कि इस आदेश का पालन नहीं किया जा सकता है.
जैप एडीजी प्रिया दुबे ने लिखा था पत्र
बीते वर्ष दो अक्टूबर 2025 को प्रिया दुबे ने डीआईजी (कार्मिक) को पत्र लिखा था. इस पत्र में कहा गया था, कि थानों में मुंशी के पद पर IRB, JAP और SIRB के जवानों की पोस्टिंग नियमों के खिलाफ है, क्योंकि पुलिसकर्मियों के तबादले के लिए बनी कमेटी ने इस बारे में कोई नहीं निर्णय लिया है और ना ही एडीजी जैप ने उस पर सहमति दी है. इसके बावजूद मुख्यालय ने मुंशी के पोस्टिंग से संबंधित आदेश जारी कर दिया. वैसे भी थानों में मुंशी की पोस्टिंग जिले के एसपी के जरिए का प्रावधान है.

212 पुलिसकर्मियों की हुई थी पोस्टिंग
उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय ने 25 सितंबर 2025 को एक आदेश जारी कर IRB, JAP और SIRB के 212 पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग विभिन्न जिलों के थानों में मुंशी के पद पर किया था. इससे पहले भी 23 जुलाई व तीन जुलाई 2025 को सीआईडी डीजी के स्तर से 89 महिला पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग महिला थाने में की गयी थी. इन पोस्टिंग के बारे में पुलिस मुख्यालय ने एडीजी जैप को कोई जानकारी नहीं दी थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment