Gawan (Giridih) : गावां प्रखंड के मंझने में दाता अब्दुल जब्बार शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर शनिवार को 107वां उर्स का आयोजन किया गया. मजार पर चादरपोशी के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. कांग्रेस नेता मरगूब आलम समेत मुस्लिम व हिंदू समाज के लोगों ने चादरपोशी कर समाज व परिवार की खुशहाली की दुआ मांगी. इससे पूर्व शुक्रवार की रात जलसा का भी आयोजन हुआ. जलसा में बच्चों को अच्छी तालीम देने पर जोर दिया गया. देर रात कव्वाली मुकाबला का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर लगे मेले का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. यह भी पढ़ें : IPL">https://lagatar.in/ipl-starts-government-blocks-more-than-300-illegal-foreign-online-money-gaming-platforms/">IPL
शुरू, सरकार ने 300 से ज्यादा गैरकानूनी विदेशी ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म ब्लॉक किये
गिरिडीह : उर्स में मजार पर चादरपोशी के लिए उमड़ी भीड़

Leave a Comment