Giridih: गिरिडीह डीसी राहुल सिन्हा ने बुधवार को कोविड को लेकर बेंगाबाद CHC का निरीक्षण किया. डीसी ने कोविड की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
DC और डीडीसी शशि भूषण मेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेंगाबाद पहुंचे. डीसी ने बीडीओ क्यूम अंसारी, सीओ कृष्ण कुमार मरांडी और चिकित्सा प्रभारी डॉ संतोष कुमार के साथ बैठक की. प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में डीसी ने घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य जांच को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया.
सहयोग की जरूरत
डीसे ने कहा कि सभी घरों में जांच की व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी के घर जाएगी और स्वास्थ्य संबंधी जांच करेगी. इस दौरान कोरोना पोजेटिव पाए जाने पर जिला प्रशासन उसके समुचित इलाज की व्यवस्था करेगी. कहा कि सभी अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है. कोविड से निपटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. इसमें आपके सहयोग की जरूरत है. इसलिए जांच में हिस्सा लें.