Giridih : गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र में झारखंड धाम के बड़ा बजरंगबली के पीछे नदी से एक व्यक्ति का शव मिला है. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया. शव की पहचान सुरेश कुमार वर्मा (58 वर्ष) के रूप में हुई. वह बिहार के लखीसराय जिले के गेरुआ गांव का रहनेवाला था.
बताया गया कि सुरेश कुमार वर्मा 7 सितंबर को तड़के 3:00 बजे झारखंड धाम में पूजा के लिए स्कॉर्पियो (BR 01 PK 0929) से पहुंचा था. सोमवार को उसका शव नदी में तैरता हुआ देखा गया. स्थानीय लोगों की मदद से शव को निकाला गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment