Search

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर वोटिंग 9 सितंबर को, बीआरएस और बीजद मतदान से दूर रहेंगे

 New Delhi :  कल 9 सितंबर को  उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर वोटिंग होगी. एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला  इंडिया अलायंस के उम्मीदवार पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी से होगा.

 

खबर आ रही है कि तेलंगाना की चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) और ओड़िशा का नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजू जनता दल (BJD)  मतदान से दूर रहेंगे. जान लें कि दोनों में से कोई भी दल ना तो एनडीए का हिस्सा हैं और न ही  इंडिया अलायंस में शामिल हैं.

 

21 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद उपराष्ट्रपति का पद रिक्त हो गया था.

 

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में भाग नहीं लेना राज्य में यूरिया की कमी को लेकर तेलंगाना के किसानों की पीड़ा की अभिव्यक्ति है. केटीआर ने कहा कि यदि नोटा का विकल्प उपलब्ध होता तो बीआरएस नोटा का प्रयोग करती. 


 
बीजद नेता सस्मित पात्रा ने मतदान का बहिष्कार करने के लेकर कहा कि कहा कि बीजद की प्राथमिकता ओडिशा के साढ़े चार करोड़ लोग हैं. पात्रा ने कहा,  पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने अपने सांसदों के साथ विचार विमर्श के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहने का निर्णय लिया है.   


बता दें कि कल सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. नतीजे कल शाम को ही घोषित कर दिये जायेंगे.  छह बजे से मतपत्रों की गिनती शुरू की जायेगी.

 

उपराष्ट्रपति पद ते चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोट डालेंगे. इसके लिए व्हिप जारी नहीं किया जाता है.  गुप्त मतदान होता है. यानी सांसद अपनी मर्जी के हिसाब से वोट डालने के लिए स्वतंत्र हैं.  

 


 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp