New Delhi : सशस्त्र सेनाओं के शीर्ष कमांडरों के तीन दिवलीय सम्मेलन का आयोजन 15 से 17 सितंबर तक कोलकाता में किया जा कहा है. खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी यहां ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार सशस्त्र सेनाओं के शीर्ष कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे,
इस संयुक्त कमांडर्स कांफ्रेंस में थलसेना, वायुसेना व नौसेना सेना के टॉप कमांडर्स शामिल होंगे. आज सोमवार को रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को कोलकाता में संयुक्त कमांडर्स कांफ्रेंस 2025 का उद्घाटन करेंगे.
कमांडर्स कांफ्रेंस की थीम ईयर ऑफ रिफॉर्म्स—ट्रांसफॉर्मिंग फॉर द फ्यूचर है. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और रक्षा सचिव उपस्थित रहेंगे.
पीएम मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर सेनाओं के लिए सरकार का दृष्टिकोण साझा करेंगे. बता दें कि यह पहला मौका है जब इस सम्मेलन का आयोजन कोलकात्ता में किया जा रहा है. दुनिया के कई हिस्सों में चल रहे संघर्षों के मद्देनतर ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन को काफी महत्वपूर्ण करार दिया जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment